sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

SSC Scientific Assistant IMD Admit Card 2022

पद नाम

SSC सहायक वैज्ञानिक (IMD) भर्ती 2022 एडमिट कार्ड

पोस्ट की तारीख

03 दिसम्बर 2022 | 04:05 पर

संक्षिप्त सूचना

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वैज्ञानिक सहायक (भारत मौसम विज्ञान विभाग) परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी किया है । जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन किए थे वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

SSC सहायक वैज्ञानिक IMD भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म

SSC IMD SA वैज्ञानिक संख्या : HQ-PPI01/8/2022-PP_ संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 30/09/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 18/10/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :20/10/2022
  • फार्म सुधार करने की तिथि : 25/10/2022
  • CBT परीक्षा तिथि : 14-16 दिसम्बर 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : 03/12/2022

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 100/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति : 0/- (Nil)
  • सभी महिला जाति के लिए : 0/- (Exempted)
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

SSC IMD Scientific सहायक परीक्षा 2022 उम्र सीमा 18/10/2022 को निर्धारित होगी

  • न्यूनतम आयु : NA
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • कर्मचारी चयन आयोग SSC भारत मौसम विज्ञान विभाग वैज्ञानिक सहायक परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है ।

SSC Scientific सहायक IMD भर्ती 2022 भर्ती विवरण कुल पद 990

पद का नाम कुल पद SSC IMD सहायक वैज्ञानिक योग्यता
SSC सहायक वैज्ञानिक (India Metorological Department) 990
  • विज्ञान में स्नातक डिग्री (भौतिकी विषय में से एक के रूप में) / कम्प्यूटर विज्ञान / IT / कम्प्यूटर अनुप्रयोग
  • इलेक्ट्रानिक और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • नोट 1. ऊपर लिखित डिग्री या डिप्लोमा प्रथम श्रेणी (60% अंक) या 6.75 CGPA 10 अंको के पैमाने पर होना चाहिए।
  • नोट 2. ऊपर उल्लिखित डिग्री या डिप्लोमा (10+2) परीक्षा के बाद तीन (3) वर्ष की अवधि का होना चाहिए।
  • नोट 3. 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा
  • मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ विज्ञान में मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष।
  • अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

SSC सहायक वैज्ञानिक (IMD) 2022 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानाकारी ।

  • कर्मचारी चयन आयोग SSC ने सहायक वैज्ञानिक भर्ती का नोटिफिकेसन जारी किया है । इसके लिए 30 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

(CR क्षेत्र ) एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Status |Admit Card

NR क्षेत्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Status |Admit Card

अन्य क्षेत्र एडमिट कार्ड डाउनोलड करे

Click Here

आवेदन करें

Click Here

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

SSC ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here